कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, सपा बताए वह स्वामी प्रसाद के बयान के साथ है या नहीं

मुरादाबाद : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सियासत तेज हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रया सामने आ रही है। वहीं अब सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को विक्षिप्त बताया.

उन्होंने समाजवादी पार्टी को इस पर बयान पर स्पष्ट करना चाहिए कि यह उनका विचार है यह पार्टी का विचार है समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा देश विरोधी लोगों के और समाज विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही है चाहे अयोध्या में श्री राम के जन्म स्थल पर कार्य सेवकों पर गोली चलवाना हो.

चौधरी ने आगे कहा कि जो हमारे मठ मंदिर हैं उन पर आतंकवादी हमले और आतंकवादियों के पक्ष में समाजवादी पार्टी की सरकारें खड़ी रही है। यह तो देश की न्यायपालिका का धन्य है जिसके कारण वह आतंकवादी और उनके मुकदमे वापस नहीं हो पाए और जितने भी धार्मिक तीज त्यौहार हैं उनको प्रतिबंधित करने का काम समाजवादी पार्टी करती है। यह सपा का इतिहास रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को इसका जवाब देना चाहिए कि वह उनकी पार्टी का स्टैंड है या स्वामी प्रसाद के निजी विचार है.

Related Articles

Back to top button
Live TV