
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है और इसी सिलसले में आज यानी 29 मई को यूपी BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। और बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के करीब 600 पदाधिकारी शामिल होंगे जो 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे।
बता दे कि बीजेपी कार्यसमिति की बैठक लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे होगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक का उद्घाटन करेंगे साथ ही वह इस बैठक को संबोधित भी करेंगे। वहीं यूपी से आने वाले केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।