राजभर से सीट को लेकर बीजेपी की फंसी बात, जल्द होगी गठबंधन की आधिकारिक घोषणा

ओमप्रकाश राजभर और BJP के बीच सीट को लेकर कुछ बात फंसी हुई है। सीटें फाइनल के बाद आधिकारिक गठबंधन की घोषणा होगी

2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। बीजेपी के साथ अन्य सभी दल अपनी-अपनी धाक जमाने में लगे हुए हैं। बीजेपी से मुकाबले के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां नए-नए समीकरण अपना रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

उत्तर प्रदेश मे बीजेपी और सपा के साथ अन्य कई दल अपने-अपने क्षेत्रों में काफी प्रभाव रखते हैं। पूर्वांचल की 28 लोक सभा सीटों पर राजभर की पार्टी सुभासपा का काफी प्रभाव है। इन दिनों बीजेपी और राजभर की नजदीकियांं भी काफी बढ़ गई हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक राजभर की बीजेपी से गढबंधन की बात हो गई है।

ओमप्रकाश राजभर और BJP के बीच सीट को लेकर कुछ बात फंसी हुई है। सीटें फाइनल के बाद आधिकारिक गठबंधन की घोषणा होगी। बीजेपी राजभर के प्रभाव का आकलन करने के बाद सीटें तय होगी। भाजपा राजभर की भूमिका का अध्ययन कर रही है। भाजपा,सुभासपा के बीच गठबंधन को तय माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक राजभर की ओर से 2 से तीन सीटों पर दावेदारी की गई है, जल्द ही दोनों दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक की संभावना जताई जा रही है। पूर्वांचल की 28 लोक सभा सीटों पर राजभर का दबदबा है।

Related Articles

Back to top button