चारधाम यात्रा के लिए 22 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, SSP ने श्रद्धालुओं को जारी किया अलर्ट

SSP STF ने बताया कि हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाली 13 वेबसाइट को STF ने चिन्हित कर बंद करवाने का काम भी किया है।

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की शुरआत आज से होने जा रही है। यात्रा में किये जाने वाले पंजीकरण की बात करें तो यह आंकड़ा 22 लाख पार कर चुका है वहीँ यात्रा के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस विभाग के लिए साइबर अपराध को लेकर रहती है। जिसमे कई लोगों से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी कर ली जाती है।

इस सन्दर्भ में ssp stf आयुष अग्रवाल ने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से irctc के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट से हेली सेवा बुकिंग ना करवाने की अपील की है।

साथ ही SSP STF ने बताया कि हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाली 13 वेबसाइट को STF ने चिन्हित कर बंद करवाने का काम भी किया है। वहीँ यदि किसी श्रद्धालू को ऐसा लगता है कि हेली सेवा के पंजीकरण के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है तो जल्द से जल्द नज़दीकी पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज ज़रूर करवाएं ।

Related Articles

Back to top button