बढ़ती गर्मी के साथ रोगों का खतरा, डॉक्टर से सुनिए कैसे करें बचाव

कड़ी धूप से बचें साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े अवश्य पहनें। जिससे इन रोगों से बचा जा सके...

देहरादून: गर्मियों में जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं इसके दुष्प्रभाव भी बढ़ने लगे हैं। डेंगू, चिकनगुनिया व गर्मी से होने वाले रोगों का खतरा बढ़ने लगा है।

बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पताल अलर्ट पर हैं। रोगियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दून अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने ताया कि अस्पताल में इस तरह के मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। डेंगू चिकनगुनिया के रोगों के लिए मच्छरदानी युक्त बेड तैयार हैं।

ऐसे करें बचाव

हालांकि इस समय अभी इन रोगों को लेकर कोई गंभीर स्थिति नहीं है, फिर भी अस्पताल अपने स्तर पर तैयारी किए हुए है। साथ ही डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने लोगों से अपील भी किया है कि गर्मियों में स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। कड़ी धूप से बचें साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े अवश्य पहनें। जिससे इन रोगों से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button