अग्निपथ योजना : देशभर के युवाओं का भ्रम दूर करेगी बीजेपी,केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह  और राज्यवर्धन सिंह राठौर युवाओं को आज करेंगे संबोधित

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहें प्रदर्शन के बीच बीजेपी आज युवाओं का भ्रम दूर करने के लिए 11 बजे देशभर के युवाओं से संवाद करेंगी। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौर युवाओं को आज वर्चुअली संबोधित करेंगे। और इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। बता दे कि भाजपा ने 'अग्निपथ पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए अग्निपथ योजना' के बारे में युवाओं को बताने की रणनीति बनाई है।

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहें प्रदर्शन के बीच बीजेपी आज युवाओं का भ्रम दूर करने के लिए 11 बजे देशभर के युवाओं से संवाद करेंगी। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौर युवाओं को आज वर्चुअली संबोधित करेंगे। और इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। बता दे कि भाजपा ने ‘अग्निपथ पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए अग्निपथ योजना’ के बारे में युवाओं को बताने की रणनीति बनाई है।

बता दे कि पिछले मंगलवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ योजना के प्रस्ताव को मंजूर किया गया. इसके बाद से ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों से सशस्त्र बलों में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के नाम पर भारी तोड़-फोड़ और आगजनी की।

और सार्वजानिक संपत्ति को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई गई. इसमे सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है. लगातार प्रदर्शनकारी भारतीय रेल को अपना निशाना बना रहें है. अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के चलते आम लोगों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button