कैसरगंज और रायबरेली सीट पर बीजेपी का बड़ा ऐलान, चुनावी मैदान में दिखेंगे करण भूषण और दिनेश प्रताप सिंह

और बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटते हुए उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

लखनऊ- लोकसभा चुनाव की जंग यूपी में काफी ज्यादा दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. इसी बीच प्रदेश की दो और सीटों पर बीजेपी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

इसी कड़ी में रायबरेली से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए है.दूसरी ओर कैसरगंज से भारत समाचार की खबर पर मुहर लग गई है. और बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटते हुए उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

करण भूषण सिंह कौन है?

13 दिसंबर 1990 को जन्में करण भूषण के एक बेटी और एक बेटा है. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार करण भूषण ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए व एलएलबी की डिग्री हासिल की है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है. वर्तमान समय में वो उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं.

Related Articles

Back to top button