बनारस में बढ़ा ड्रग्स का काला कारोबार, म्याऊं -म्याऊं ड्रग्स बरामद कर पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इसका खुलासा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किया है। पुलिस और नॉरकोटिक्स विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुंबई से वाराणसी पहुंचे ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से पुलिस ने 440 ग्राम ड्रग्स बरामद किया, जिसकी मार्केट में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आकी गई है। पुलिस के द्वारा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार 68 वर्षीय अभियुक्त से फिलहाल पुलिस उसके अन्य ठिकाने और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

तस्करो के बीच म्याऊ -म्याऊ के नाम से जाना जाता है पकड़ा गया ड्रग्स

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र से मुंबई से तस्करी के लिए लाया गया ड्रग्स बेहद ही खतरनाक है। वाराणसी पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि मेफेड्रोन (ड्रग्स) को तस्करों के बीच म्याऊं – म्याऊं के नाम से जाना जाता है। पकड़ा गया तस्कर प्रेम चंद्र तिवारी मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला है और काफी समय यह ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार मुंबई से ड्रग्स लेकर पूर्वांचल में आरोपी ड्रग्स की तस्करी करता था। गिरफ्तार तस्कर से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही। पुलिस ने उम्मीद जताया है, कि तस्कर वाराणसी शहर में लोकल तस्करो के भी संपर्क में था। पूछताछ के बाद अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करेगी।

जानिए क्या है म्याऊं -म्याऊं ड्रग, तस्करो में है काफी चर्चित

ड्रग्स को लेकर नॉरकोटिक्स विभाग के उपनिरीक्षक सुरेश गिरी ने बताया कि म्याऊं -म्याऊं ड्रग्स को म्यो -म्यो ड्रग्स भी कहा जाता है। यह तस्करो का एक प्रकार का कोड वर्ड गई, लेकिन इसे मेफेड्रोन कहा जाता है। जनाकारो की माने तो इस ड्रग का इस्तेमाल पेड़ -पौधो में कीड़े मरने के लिए बनाया जाता है, लेकिन नशेड़ी इस फर्टिलाइजर को ड्रग के रूप में नशे के लिए इस्तेमाल करते है। नशा करने वाले इस ड्रग्स का इस्तेमाल उत्साह बढ़ाने वाला मानते है, लेकिन इसका अधिक सेवन करने पर डिप्रेशन, अनिद्रा जैसे खतरनाक दौर से गुजराना पड़ सकता है। इस ड्रग्स का इस्तेमाल करने से हार्ट से संबंधित रोग बढ़ जाते है। वर्ष 2015 में महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस खतरनाक ड्रग्स को भारत में प्रतिबंधित सूची में शामिल कर दिया।

Related Articles

Back to top button