अतीक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का खाका तैयार, STF के निशाने पर 34 गुर्गे

उमेश पाल हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस अब अतीक व उसके गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एक तरफ जहां पीडीए की बुलडोजर गरज रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एसटीएफ ने माफिया अतीक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर अतीक के 34 गुर्गों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है.

प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस अब अतीक व उसके गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एक तरफ जहां पीडीए की बुलडोजर गरज रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एसटीएफ ने माफिया अतीक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर अतीक के 34 गुर्गों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है.

सूचीबद्ध सभी 34 गुर्गों पर इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर की बड़ी कार्रवाई की जाएगी. गुर्गों को पूर्व में मिली जमानत को निरस्त कराया जाएगा. सभी पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी. सरकार इनकी अवैध संपत्ति को कुर्क कर ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई करेगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV