
प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस अब अतीक व उसके गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एक तरफ जहां पीडीए की बुलडोजर गरज रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एसटीएफ ने माफिया अतीक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर अतीक के 34 गुर्गों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 11, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर
➡️ढाई लाख के इनामी असद को लेकर खुलासा
➡️गुमराह करने के लिए आईफोन लखनऊ फ्लैट में छोड़ा था
➡️एटीएम कार्ड से लखनऊ में पैसे भी निकालने की बात
➡️लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में मिला था आईफोन
➡️एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मिला… https://t.co/WvUvmP4Acs pic.twitter.com/HcSvzusrqi
सूचीबद्ध सभी 34 गुर्गों पर इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर की बड़ी कार्रवाई की जाएगी. गुर्गों को पूर्व में मिली जमानत को निरस्त कराया जाएगा. सभी पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी. सरकार इनकी अवैध संपत्ति को कुर्क कर ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई करेगी.