Twitter को टक्कर देगा Bluesky, ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने लांच किया नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म

डोर्सी जिन्होंने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था,ट्विटर के सीईओ के रूप में फिर से जुड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, जैक डोर्सी ने अब ट्विटर का एक विकल्प लॉन्च किया है.

टेक न्यूज़ : डोर्सी जिन्होंने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था,ट्विटर के सीईओ के रूप में फिर से जुड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, जैक डोर्सी ने अब ट्विटर का एक विकल्प लॉन्च किया है.

दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में इन दिनों उथल पुथल चल रही है। इसी बीच ट्विटर को दुनिया से रूबरू कराने वाले ट्विटर के फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी सुर्खियों में है. अब वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ( Bluesky ) को पेश किया है.

TechCrunch के अनुसार, Bluesky, जो कि आगामी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है, ऐप स्टोर पर केवल-आमंत्रित बीटा के रूप में उपलब्ध है. ऐप के सार्वजनिक लॉन्च की ओर बढ़ने की संभावना है. Bluesky ने पिछले साल अक्टूबर में एक ब्लॉग साझा किया था, जिसमें ऐप को चलाने वाले प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से बताया गया था.

फिलहाल, ब्लूस्काई को टेस्ट चल रहा है और इसे एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है. वर्तमान में ब्लूस्काई को सिर्फ इनविटेशन के माध्यम से बीटा वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूस्काई को 17 फरवरी 2023 को ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था. ऐप के पब्लिश होते ही 24 घंटे के अंदर 2000 से ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टाल किया था.

Related Articles

Back to top button