हिंदी-मराठी अदाकारा सुलोचना लाटकर ने 94 साल की उम्र में ली आखरी साँसे

सुलोचना लाटकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन माँ के रोल में अपनी एक अलग पहचान बनायीं ।

हिंदी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है, मशहूर हिंदी-मराठी एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की बीते कई दिनों से उनकी ताब्यात ख़राब थी और इसी के चलते वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों द्वारा भी उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही थी. 94 साल की उम्र के चलते कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थीं सुलोचना लाटकर।

पी एम नरेंद्र मोदी ने भी एक्ट्रेस ने निधन पर ट्वीट करते हुए अपना दुःख प्रकट किया, सुलोचना लाटकर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा- सुलोचना जी का जाना भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा सदमा छोड़ गया है। उनके अविस्मरणीय प्रदर्शनों ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जायेगा। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के माध्यम से जीवित रहेगी। ओम शांति।

आपको बता दें की सुलोचना लाटकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑन स्क्रीन माँ के रोल में अपनी एक अलग पहचान बनायीं, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फ़िल्मे जैसे ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘कटी पतंग’ और ‘दिल देके देखो’ दीं हैं, सुलोचना लाटकर को कई प्रसिद्ध अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया था जिसमे की 1999 में पद्म श्री, 2004 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2009 में महाराष्टृ भूषण अवार्ड शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button