Bollywood News : मंदी के बाद इन फिल्मों ने हिट होकर लोगों को दिया झटका, जाने नाम और कितनी हुई कमाई ?

कोरोना के बाद से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का व्यापार काफी सुस्त रहा है। कई फिल्मे तो ऐसे आयी जो अपनी लागत तक की कमाई नहीं कर पायी। अगर बात करे साल 2022 की तो कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तो दूर फिल्मों का अपनी लागत निकालने में भी तेल निकल गया। इसमें कई बॉलीवुड के सुपरस्टार भी शामिल है जिनमे फिल्मे सिर्फ उनके नाम से ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थी। इनमें अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक कई बड़े स्टार्स शामिल हैं।

वहीं कुछ फिल्मे ऐसे भी आयी जिनका जिनकी कास्ट और बजट कास्ट इतना साधारण था कि किसी ने ध्यान भी नहीं दिया कि ये फिल्में रिलीज भी हो रही हैं। लेकिन ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई रही, देश छोड़िए विदेशों तक अपने नाम के झंडे गाड़ने में कामयाब रही। आइए साल 2022 की कुछ ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते है, जो साल 2022 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लाज बचने में कामयाब रही।

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

बॉलीवुड के मशहूर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमा घरों में आने से पहले विवादों से घिर गयी, हलांकि फिल्म की रिलीज में कोई रुकावट नहीं आई। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार कास्टिंग में नहीं था लेकिन तब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह फिल्म की कहानी की खानी है जो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म ने एक महीने के अंदर देश भर में 250 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया था।

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

भूल भुलैया 2 भारतीय हिन्दी की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित है, जिसे आकाश कौशिक और फरहाद सामजी द्वारा लिखा गया है। एक्टर कार्तिक आर्यन की यह ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें रातों-रात लाइम लाइट में लाकर खड़ा कर दिया। पिछले काफी समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे कार्तिक के लिए यह फिल्म कोयले की खान में हीरा साबित हुई। यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने देशभर में ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपीर का व्यापर किया है।

कांतारा (Kanthara)

साल 2022 साउथ की फिल्मों के नाम रहा क्योंकि साल की ज्यादातर बड़ी हिट फिल्म साउथ की ही देन है। RRR, KGF 2 जैसे हिट फिल्मों का नाम साल 2022 की हिट फिल्मों में शुमार है। इनमें कन्नड़ फिल्म कांतारा इस साल सबसे ज्यादा चर्चा पाने वाली फिल्म बनी। फिल्म के मेकर्स को भी अंदाजा नहीं था कि कांतारा इतनी बड़ी हिट बन जाएगी। 30 सितंबर को कांतारा फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज की गयी, पहले यह फिल्म सिर्फ साउथ में रिलीज की गई थी, लेकिन फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रोड्यूसर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया। 15 करोड़ के बजट में बनी कांतार ने देशभर में लगभग 275 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 325 करोड़ से भी ज्यादा रहा।

Related Articles

Back to top button