Brahmastra: बड़े पर्दे पर हिट होने के बाद, अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है ब्रह्मास्त्र

बड़े पर्दे पर हिट होने के बाद ब्रह्मास्त्र अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ब्रम्हास्त्र 4 नवम्बर को ओटीटी पर रिलीज होने के लिये तैयार है।

बड़े पर्दे पर हिट होने के बाद ब्रह्मास्त्र अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ब्रम्हास्त्र 4 नवम्बर को ओटीटी पर रिलीज होने के लिये तैयार है। फिल्म अपने घोषणा के दिन से ही अपने बजट और स्टारकास्ट को ले कर खबरों में बनी हुयी है। रिलीज होने के बाद फिल्म ने देश विदेश में कमायी के नये रिकार्ड पहले ही बना दिये है।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को बड़े पर्दे रिलीज हुयी थी। लगातार फ्लाप फिल्में झेल रहे बॉलिवुड के लिये यह फिल्म एक आखिरी उम्मीद की तरह देखी जा रही थी। 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भी निराश ना करते हुये साल की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत करी थी। जिसके बाद फिल्म ने देश और विदेश में कमाई के मामले में कई रिकार्ड बनाये।

यह हिन्दी में 240 करोड़ कमाने के साथ ही दुनिया भर में कुल 500 करोड़ बटोरने में सफल रही थी। जिसके बाद निर्माताओं ने इसे अब ओटीटी पर भी रिलीज करने का फैसला किया है। ब्रह्मास्त्र को 4 नवम्बर को ओटीटी चैनल डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर दर्शकों के लिये रिलीज किया जायेगा। जनता अब फिल्म का मजा अपने घरों पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि पर ले सकेगी। फिल्म को तीन भागों में रिलीज किया जायेगा। अभी इसका पहला भाग शिवा रिलीज हुआ है। ब्रह्मास्त्र का अगला भाग देव 2024 के अन्त में रिलीज किया जा सकता है। खबरें हैं कि पार्ट 2 देव में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

Related Articles

Back to top button