Brahmastra Part 2: परदे पर एक बार फिर धमाल मचाएगी ब्रह्मास्त्र, जानें कब होगी रिलीज

काफी विवादों में रहने के बावजूद आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई ने फिल्म के निर्माता को हैरान कर दिया है। ये जानकारी फिल्म के निर्माता अयान मुकर्जी ने अपने ट्वीटर के जरिए दी है।

डेस्क. काफी विवादों में रहने के बावजूद आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई ने फिल्म के निर्माता को हैरान कर दिया है। ये जानकारी फिल्म के निर्माता अयान मुकर्जी ने अपने ट्वीटर के जरिए दी है। उनका कहना है की फिल्म ने उनकी सोच से ज्यादा कमाई की है और फिल्म की इस कामयाबी से काफी खुश है।

अयान मुकर्जी ने अपनी फिल्म की सफलता की जानकारी देते हुए बताया की उनकी फिल्म अब तक 360 करोड़ कमा चुकी है और अब वो जल्दी ही बह्रमास्त्र पार्ट 2 के लिए काम शुरू कर दिया है। पार्ट 2 देव और अस्त्रावर्स के बारे में अयान ने लिखा है, मैंने सोचा नहीं था कि पहला बेबी डिलीवर करने के तुरंत बाद काम पर वापस लौटूंगा लेकिन दर्शकों से मिलने वाली ऊर्जा ने मुझे एनर्जी दी हा कि मैं इस पर सीधे वापस लग जाऊं। इस सबके लिए थैंक यू।

आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र फिल्म में आलिया के साथ रणवीर साथ में नज़र आए थे। जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी काम की बुराई भी की, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला और जिसका नतीजा अब जल्द ही ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 दर्शकों को देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV