
कानपुर देहात; जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता ने शादी के 3 दिनों बाद बच्ची को जन्म दिया तो ससुरालियों में हड़कंप मच गया. बच्ची के जन्म की सूचना मिलते ही नवविवाहिता के ससुराल वाले हतप्रभ रह गए.
कानपुर देहात- शादी के 3 दिन बाद विवाहिता ने बच्ची को दिया जन्म, बच्ची के जन्म होते ही ससुरालियों में मचा हड़कंप, ससुरालियों ने विवाहिता को अपनाने से किया इंकार, विवाहिता के परिजनों ने युवक के खिलाफ की शिकायत, रूरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.#KanpurDehat
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 6, 2023
ससुरालियों ने नवविवाहिता और बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया है, उनका कहना है कि शादी के 3 दिनों बाद बच्ची का जन्म होना कैसे संभव है? यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें कि यह घटना कानपुर थाना क्षेत्र के रूरा थाने की है. दुल्हन को अपनाने से इंनकार करने पर परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.