कर्नाटक कांड से Brij Bhushan का पत्ता गोल,Prajwal Revanna जिम्मेदार! अब कैसरगंज में क्या ?

इसकी झलक मिशन24 के चुनाव में नेताओं को टिकट मिलने के मामले में साफ तौर पर जाहिर होती है,बीजेपी ने ऐसे नेताओं से बिल्कुल ही कन्नी काट ली है.

डिजिटल स्टोरी- लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है, ऐसे में अगर कोई नेता किसी विवाद में फंसा है, तो उसके राजनीतिक करियर पर संकट के बादल तो मंडराएंगे ही….यहीं नहीं उसके भविष्य में….उनका सियासी करियर रफ्तार पकड़ेगा. या ग्राफ नीचे आ जाएगा.ये भी सोचने वाली बात हो जाती है….

इस वक्त पूरे देश में सियासत का माहौल भी अपने चरम पर है.इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कर्नाटक में मानों भूचाल सा गया. नेताओं के चरित्र और उनकी छवि को लेकर सवाल-जबाव होने लगे. उंगलिया उठने लगी कि आखिर ऐसे पद पर होकर कोई जिम्मेदार आदमी इस तरीके का रवैया कैसे रख सकता है. जो नेता अपने भाषणों में अक्सर महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं असल में पर्दे के पीछे उन्हीं नेताओं में कुछ लोग महिला के खिलाफ उत्पीड़न, और अत्याचार के गुनाहगार बनते हैं.

सेक्स स्कैंडल में देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने सहित साजिश रचने जैसे आरोप हैं. इस मामले में रेवन्ना को जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.साथ इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पूरे परिवार की छवि धुमिल हो गई…

दूसरी तरफ कहीं न कहीं विवादित बयान और विवादित मामलों में फंसे रहने वाले नेताओं से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी किनारा कर रही है.इसकी झलक मिशन24 के चुनाव में नेताओं को टिकट मिलने के मामले में साफ तौर पर जाहिर होती है,बीजेपी ने ऐसे नेताओं से बिल्कुल ही कन्नी काट ली है.इसी में उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण के साथ देखने को मिला है.जानकारों के अुनसार आलाकमान ने कैसरगंज से बृजभूषण का टिकट काट दिया है ये तय है.बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में अभी भी बृजभूषण शरण सिंह पर केस चल रहा है.

अब सियासी गलियारों में चल रही उथल-पुथल पर अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि कर्नाटक में रवन्ना के अशलील वीडियो कांड की वजह से सत्ताधारी पक्ष ने बृजभूषण काटने पर बिल्कुल भी विचार नहीं किया और अपना फैसला सुना दिया.क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों के दोनों ही नेता महिलाओं से जुड़े संगीन मामलों में घिरे हुए है.चर्चाएं है कि रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल की वजह से ही बृजभूषण का पत्ता गोल हो गया है.

वहीं दूसरी ओर कर्नाटक वाले कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Related Articles

Back to top button