समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 06 जून 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जनपद कानपुर के ग्राम बौहारा जायेगा। जहां नाबाद कस्बा से कोचिंग पढ़कर आ रही छात्रा निधि सोनकर पुत्री कमलेन्द्र सोनकर निवासी बौहारा कानपुर नगर की हुई नृशंस हत्या की जांच एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधिमण्डल बौहारा कानपुर नगर पहुंचेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी, मदन गोपाल वर्मा पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी, रामेश्वर दयाल गुप्ता पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी, विपिन यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फतेहपुर, राघवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण, आशा सिंह चौहान जिलाध्यक्ष समाजवादी महिला सभा कानपुर ग्रामीण एवं अनिल सोनकर वारसी कानपुर ग्रामीण शामिल है।