भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर आया बसपा प्रमुख मायावती का जवाब, जाने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश : राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में आगमन हो रहा है, इसी सम्बन्ध में यूपी के विपक्षी दलों के नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा गया था. इसके सम्बन्ध में यूपी के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राहुल गाँधी के इस आमंत्रण पर चिट्ठी लिखकर अपना जवाब दिया है, अखिलेश ने राहुल यात्रा के सफल होने की शुभकामनाएं दी है.

अब इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने भी राहुल गाँधी के आमंत्रण पर अपना जवाब दिया है, बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है साथ ही यात्रा में आमंत्रण के लिए भी आभार व्यक्त किया है.

यूपी के प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने राहुल गाँधी की यात्रा में शामिल होने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसके साथ ही यूपी में विपक्षी एकता की 2024 की सम्भावनाओ पर भी विराम लग गया है.

Related Articles

Back to top button