बीएसपी ने 47 प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानें किसे कहा से मिला टिकट, देखें सूची…

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही यूपी में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का श्री गणेश हो गया है। वही, शुक्रवार को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा पर मतदान हुए। पहले चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग की और ‘फर्स्ट डिविजन’ से पास हुई। अब यूपी मे दूसरे चरण की 55 सीटों के चुनाव पर सबकी नजर है जो कि 9 जिलों में होने वाले हैं।

वही, इसी कड़ी में बीएसपी ने 47 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इन दिग्गजों को बसपा ने दिया टिकट।

  • अतरौलिया से सरोज पांडेय बीएसपी प्रत्याशी
  • गोपालपुर से रमेश यादव,
  • सगड़ी से शंकर यादव
  • मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम,
  • आजमगढ़ सदर से सुशील सिंह
  • निजामाबाद से पीयूष यादव,
  • फूलपुर पंवाई से शकील अहमद
  • दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह,
  • लालगंज से आजाद अरिमर्दन
  • मेहनगर से पंकज कुमार,
  • मधुबन से नीलम सिंह
  • घोसी से वसीम इकबाल,
  • मोहम्मदाबाद से धर्मसिंह
  • मऊ से भीमराजभर,
  • बदलापुर से मनोज सिंह
  • शाहगंज से इंद्रदेव यादव,
  • मुगरा बादशाहपुर से दिनेश शुक्ला
  • मछलीशहर से विजय पासी बीएसपी प्रत्याशी
  • जफराबाद से संतोष मिश्रा,
  • केराकत से लालबहादुर सिद्धार्थ
  • जखनियां से रुदल गौतम,
  • सैदपुर से विनोद कुमार
  • गाजीपुर से राम कुमार सिंह,
  • जंगीपुर से मुकेश सिंह
  • जहूराबाद से सैय्यदा शादाब फातिमा को टिकट
  • मोहम्मदाबाद से माधवेंद्र राय,
  • जमनियां से परवेज खान
  • सैय्यदराजा से अमित यादव,
  • चकिया से विकास गौतम
  • पिंडरा से बाबूलाल पटेल,
  • अजगरा से रघुनाथ चौधरी
  • शिवपुर से रवि मौर्या,
  • रोहनियां से अरुण पटेल
  • वाराणसी उत्तर से रेखा राजभर को मिला टिकट
  • वाराणसी दक्षिण से दिनेश गुप्ता बीएसपी प्रत्याशी
  • वाराणसी कैंट से कौशिक कुमार पांडेय को टिकट
  • सेवापुरी से अरविंद त्रिपाठी,
  • भदोही से हरिशंकर
  • ज्ञानपुर से उपेंद्र सिंह,
  • औराई से कमलाशंकर भारती
  • छानबे से धनेश्वर गौतम,
  • मिर्जापुर से राजेश पांडेय
  • मझवां से पुष्पलता बिंद,
  • चुनार से विजय सिंह पटेल
  • मड़िहान से नरेंद्र सिंह कुशवाहा बीएसपी प्रत्याशी
  • घोरावल से मोहन कुशवाहा,
  • रॉबर्ट्सगंज से अविनाश शुक्ला

Related Articles

Back to top button