
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है. भाजपा ने इस चुनाव में कुल 267 सीटों पर जीत दर्ज करने के पथ पर अग्रसर है. तो वही 300 सीट जितने का दवा करने वाली समजवादी पार्टी 126 सीटों पर सिमटती हुई नज़र आ रही है. कांग्रेस 2 सीट पाने में कामयाब रही तो वही बहुजन समाज पार्टी महज एक सीट पर सिमट गयी. ये सीट बलिया जिला के रसड़ा की विधानसभा सीट है जहा पर उमाशंकर सिंह ने हैट्रिक लगाई है. पिछले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी 2012 में पहली बार विधायक बने उमाशंकर सिंह ने इस चुनाव में अकेले बसपा की सीट पूरे प्रदेश में निकलने में सफल हुए हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए तैयार है. भाजपा ने शुरूआती दौर की मतगणना में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 80 के दशक के बाद यह पहली बार हो रहा है जब यूपी की सत्ता में कोई एक राजनैतिक दल वापसी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया है.