लोनी में गरजा जीडीए का बुलडोजर, 85 बीघे में बनी अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

ग़ाज़ियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर लोनी इलाके में गरजा है। लोनी में 85 बीघे जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर ने ध्वस्त किया गया है। जीडीए के जॉन 8 के प्रवर्तन अधिकारी ने कार्यवाई कड़ते हुए निठौरा और चिरौड़ी रोड पर कॉलोनाइजर्स के साइट ऑफिस और करीब 250 प्लॉट्स की बाउंड्री को भी जमीदोंज किया है। मौके पर कार्यवाई का विरोध करने पहुँचे ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की मदद से खदेड़ा गया हैं।

जीडीए के ज़ोन 8 के प्रवर्तन प्रभारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि उनकी टीम ने लोनी के चिरौड़ी रोड पर स्प्रिंग वैली स्कूल के पास रतन सिंह, अंकुर यादव और जानेंद्र द्वारा 25 बीघा जमीन, चिरौड़ी रोड पर ही राधा स्वामी सत्संग के सामने 8 बीघा जमीन, निठौरा रोड पर फतियाबाद में राजेंद्र सिंह द्वारा 6 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिग की जा रही थी। जिनको नोटिस भेज कर कार्य रोकने को कहा था लेकिन उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई है।

वहीं नावेद भाटी, महेश शर्मा, चंद्रपाल, वेदपाल, ब्रहमपाली द्वारा निठौरा रोड पर 8 बीघा जमीन, खालिद व लोकेश गर्ग द्वारा निठौरा रोड पर ही 8 बीघा जमीन, अनिल शर्मा व आजाद सिंह द्वारा 25 बीघा जमीन व जिले सिंह, आमिर द्वारा करीब 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिग की जा रही थी। इन सभी को अवैध प्लाटिग न करने के लिए पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने अवैध प्लाटिग का सिलसिला जारी रखा। जीडीए ने मौके पर लगे बिजली की खम्भे और सड़कों को भी खुर्द बुर्द कर दिया है। ताकि भविष्य में भी अवैध कालोनियां बसाने वाले पुनः निर्माण न शुरू कर दें।

Related Articles

Back to top button