प्रशासन पर शिवपाल का बड़ा आरोप, ड्रोन से हो रही परिवार की निगरानी, निजी जिंदगी में दिया जा रहा दखल

समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में प्रशासन पर एक के बाद एक आरोप लगाए हैं। आज एक बार फिर से शिवपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि हमारे और हमारे परिवार के लोगों के घरों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सोमवार को मतदान होने है। मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कल प्रचार का शोर खत्म हो गया। तीनों जगहों पर 5 दिसंबर को वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। एक तरफ सपा के सामने अपने मुलायम सिंह के गढ़ मैनपुरी सीट समेत तीनों सीटों पर जीत की चुनौती है तो बीजेपी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। उपचुनाव में जीत को लेकर दोनों दलों ने अपनी पुरजोर ताकत झोंक रखी है।

समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में प्रशासन पर एक के बाद एक आरोप लगाए हैं। आज एक बार फिर से शिवपाल यादव ने उपचुनाव को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि हमारे और हमारे परिवार के लोगों के घरों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है, हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का काम किया जा रहा है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पीड़न नहीं रुका तो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

शिवपाल यादव ने ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को हिरासत में लिए जाने को लेकर धरने की बात भी कही। जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को पुलिस ने घर से हिरासत में लिया है। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 107,16 में जमानत कराने के बाद भी हिरासत में लिया जिस पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम भरथना ब्लाक प्रमुख के घर जा रहे हैं, अगर उसको नहीं छोड़ा गया तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

यूपी में एक लोकसभा सीट और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा। जिसके लिए आज पोलिंग पार्टियां पुलिस बल के साथ वाहनों के माध्यम से रवाना होंगी। पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन समेत 4 कार्मिक होंगे। मैनपुरी में 1269 मतदान केंद्र,1756 मतदेय स्थल पर मतदान करेंगें।

Related Articles

Back to top button