अवैध तरीके से अब्बास अंसारी से मिलते पकड़ी गई पत्नी निकहत, जेल अधीक्षक, जेलर समेत कई पर केस दर्ज

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। निकहत अंसारी जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिसियल रिकार्ड के अब्बास अंसारी से लगातार मिल रही थी

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। निकहत अंसारी जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिसियल रिकार्ड के अब्बास अंसारी से लगातार मिल रही थी। DM और SP को भनक लगने पर गोपनीय रूप से जेल में कल छापा मारा था। जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल वाले रूम में मिले अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी पाए गए थे।

जिसके बाद जांच की गई। जांच में पाया गया कि निकहत अंसारी के मिलाई की सरकारी कागजो में एंट्री नही थी। निकहत अंसारी के पास मोबाइ फोन और विदेशी मुद्रा सहित जेवलरी और पैसे बरामद हुए हैं। निकहत अंसारी से लगातार पूछताछ जारी है।

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट के रगौली जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक मामले में वो फसते जा रहे हैं।

जेल में इनती बड़ी लापरवाही से पूरे प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। अब्बास अंसारी, निकहत और जेल अधीक्षक पर केस दर्ज कर लिया गया है। जेल अधीक्षक,जेलर और सिपाहियों पर भी FIR दर्ज हुई है। अब उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=u5tpmQAl87g

Related Articles

Back to top button
Live TV