
लखनऊ- आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी का मामला लगातार हाईलाइट हो रहा है. आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है.समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है.
समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि आजम खान सच की आवाज हैं . उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है. शिक्षा के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय बनाया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 13, 2023
➡️आजम खान पर आयकर विभाग की छापेमारी मामला
➡️समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया
➡️आजम खान सच की आवाज हैं – समाजवादी पार्टी
➡️उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी – सपा
➡️शिक्षा के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय बनाया – सपा
➡️फिरकापरस्त ताकतों से आजम खान लड़ते रहे- सपा… pic.twitter.com/nTRQal9Xg3
ट्वीट में आगे ये भी लिखा गया कि फिरकापरस्त ताकतों से आजम खान लड़ते रहे है. आज आजम खान के साथ हम एकजुट होकर खड़े हैं. भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें.तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है. 2024 में जनता जवाब देगी.