
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट के माध्यम से भगवंत मान सरकार ने गृह मंत्रालय को अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया है. गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट गई रिपोर्ट में पंजाब सरकार ने दोषी अफसरों पर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी है.
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आगे की कार्रवाई को लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है. यह पूरी जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को प्रेषित कर दी है.
बता दें कि, 5 जनवरी 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे. जहां फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और फ्लाईओवर को जाम कर दिया था. जिसके चलते प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक के लिए फंस गया था.
पीएम मोदी को यहां 42000 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने व एक रैली को संबोधित करने आए थे. लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते पीएम को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था.