मथुरा के जवाहरबाग कांड में सीबीआई ने दाखिल की CBI कोर्ट में चार्जशीट, चंदन बोस समेत 90 लोग बनाये गए आरोपी।

ग़ाज़ियाबाद : मथुरा के बहुचर्चित जवाहरबाग कांड मामले में देश की प्रीमियर जांच एजेंसी सीबीआई ने गाजियाबाद की सीबीआई (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में जवाहरबाग कांड के मुख्य साजिशकर्ता रामवृक्ष यादव के सहयोगी चंदन बोस समेत 90 लोगो के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। कोर्ट इस चार्जशीट पर जल्द संज्ञान ले सकता है जिसके बाद केस का ट्रायल सीबीआई कोर्ट नंबर 3 में शुरू हो सकता है। चार्जशीट के संज्ञान लेने के बाद कोर्ट समन जारी कर सुनवाई शुरू कर सकेगी। मथुरा के 272 एकड़ में फैले जवाहरबाग में अनाधिकृत तरीके से रामवृक्ष यादव ने कब्जा कर लिया था। उद्यान विभाग की जमीन को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट से ने आदेश पारित किया था।

2 जून 2016 को हुआ था जवाहरबाग कांड, एसपी सिटी समेत 29 लोगो की गयी थी जान।
हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन 2 जून 2016 को जवाहरबाग को खाली कराने मय फोर्स के साथ पहुँचा था। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी इस पूरे आपरेशन को लीड कर रहे थे तभी अचानक सैकड़ो की संख्या में लोग ने पुलिस पर पथराव और गोलियां चला दी, जिसमे एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी, थाना प्रभारी संतोष यादव समेत 29 लोगो की मौत हो गयी। इस कांड में कई लोग जिंदा जल गए थे। इस मामले में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिले के तत्कालीन अफ़सरो पर सवाल उठे थे कि सरकारी बाग की जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन कि तैयारी के बीच खुफ़िया विभाग को असलहे और हथियारों के होने की जानकारी कैसे नही लग पाई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर जवाहरबाग कांड की जांच सीबीआई को 2 मार्च 2017 को सौंपी गई थी।

Related Articles

Back to top button