घोसी जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

सपा ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव को 42 हजार से ज्यादा वोट से जीत लिया है। भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी ​शिकस्त मिुली है।

चंदौली जिले के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के ​खिलाफ पुलिस ने छह वि​भिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व विधायक मनोज सिंह पर डीडीयू नगर में सड़क जाम करके अतिशबाजी करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पूर्व विधायक के ​खिलाफ मुकदमें की पुष्टी किया। बताया कि लोग जश्न के लिए दूसरों को दुख पहुंचाने का काम करेंगे तो ऐसे ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्योकि सड़क जाम होने से आम जनमानस पर असर पड़ता है।

दरअसल, सपा ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव को 42 हजार से ज्यादा वोट से जीत लिया है। सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी ​शिकस्त दी है। इसकी जानकारी होने के बाद चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने खुशी का इजहार किया। आनन-फानन में मनोज सिंह डब्लू ने डीडीयू नगर कस्बा में समर्थकों के द्वारा लाए गए फटाखों को फोड़ने के लिए काली मंदिर के सामने पहल किया।

इस दौरान पूर्व विधायक के काफिले में चलने वाले वाहनों से कस्बा के मेन रोड को जाम कर दिया गया है। जबकि इस सड़क से लोग वाराणसी और चंदौली मुख्यालय सहित अन्य स्थानों की ओर आते-जाते है। हालांकि पूर्व विधायक के आतिशबाजी के दौरान कुछ देर तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से थम सा गया।

आतिशबाजी करने के बाद पूर्व विधायक अपने गतव्य के लिए रवाना हुए। परन्तु बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छह वि​भिन्न गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ​अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने इसकी पुष्टी किया है। बताया कि जा रहा है कि पुलिस टीम जल्द ही पूर्व विधायक को गिरफ्तार करके जेल भेज सकती है।

रिपोर्ट-रविकान्त सिंह

Related Articles

Back to top button
Live TV