
फादर्स डे का इतिहास
विश्व भर में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. पर क्या आप जानते है की इसके शुरुवात कैसे हुई?
दरअसल 1966 में Lyndon Johnson ने सार्वजानिक घोषणा की थी कि जून के तीसरे रविवार को विश्व भर में Fathers day मनाया जायेगा। इसके बाद 1972 में President Richard Nixon आदेश पारित किया की आज से इसे ऑफिशियली परमानेंट मनाया जायेगा.
सेलेब्स ने किया अपने पिता को विश
90 के दशक के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल और सनी देओल धर्मेंद्र देओल को सोशल मीडिया के जरिये विश किया. दोनों ने अपने इंस्टग्राम पर अपने पिता के लिए पोस्ट डाल उन्हें विश किया.
अपने प्रेगनेंसी टाइम को एन्जॉय करती हुई सोनम कपूर ने भी अपने पिता अनिल कपूर को फादर्स डे विश किया. सोनम ने अपने इंस्टग्राम पर अपने बचपन की थ्रोबाक पिक्चर्स पोस्ट कर अपने पिता को विश किया.
इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी और पति Nick की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये Nick का बतौर पिता पहला फादर्स डे है. Priyanka और Nick इसी साल सेरोगेसी से एक बेटी के माता – पिता बने है.
इसके साथ ही डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे और पति की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटोज मे माधुरी के पति अपने बेटे को गोद में लिए नज़र आ रहे है.