केंद्र सरकार दिल्ली में स्थानांतरण व पोस्टिंग को लेकर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दाखिल की पुनर्विचार याचिका

केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थानांतरण और पोस्टिंग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की है.

दिल्ली; केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थानांतरण और पोस्टिंग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की है. केंद्र ने 11 मई की संविधान पीठ के फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. जहां शीर्ष अदालत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के पास राष्ट्रीय राजधानी में “सेवाओं पर विधायी और कार्यकारी शक्ति” है. केंद्र राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए कल एक अध्यादेश लाई, जिसके पास दिल्ली में सेवा करने वाले DANICS के सभी अधिकारियों और ग्रुप ए अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति होगी.

सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही ट्वीटकर अध्यादेश लाने की आशंका जाता दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि एलजी साहिब SC आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ्ते आर्डिनेंस लाकर SC के आदेश को पलटने वाली है? क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साजिश कर रही है? क्या LG साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?

Related Articles

Back to top button