चंदौली के मझवार स्टेशन का 21 करोड़ की लागत से होगा पुनरोद्धार, केंद्रीय मंत्री ने दिया प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन

चंदौली जिले के मझवार स्टेशन पर रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया। इसमें उन्होने रेलवे की कनेक्टिव को बढ़ाने पर जोर दिया।

चंदौली. चंदौली जिले के मझवार स्टेशन पर रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया। इसमें उन्होने रेलवे की कनेक्टिव को बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान स्कूली छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनता को संबोधित किया। डीआरएम ने बताया कि चंदौली के मझवार स्टेशन का विकास 21 करोड़ रूपये की लागत से इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कराया जाएगा।

आपको बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों में गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास हाेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।

इतने लागत से होगा विकास कार्य

डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़, कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़ रुपये, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ और चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाएगा। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली जिले के सभी स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए सकारात्मक पहल चल रही है। जल्द ही इस दिशा में नई प्रगति लोगों को देखने को मिलेगी। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सुशील सिंह, एडीएम अभय कुमार पांडेय, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, हरिश्चंद्र अग्रहरि, एसडीएम दिग्वीजय प्रताप सिंह, सीओ रामवीर सिंह, कोतवाल राजीव सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रविकान्त सिंह (चंदौली)

Related Articles

Back to top button