जौनपुर की सीट पर बदला प्रत्याशी, मायावती ने फिर खेला बड़ा दांव,आखिर श्याम सिंह यादव है कौन?

श्रीकला का जौनपुर से टिकट काटा है. बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने यहां से उम्मीदवार बदलते हुए श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

जौनपुर- जौनपुर लोकसभा सीट पर सियासी माहौल में खूब बदलाव देखने को मिला है.चुनावी रण के बीच में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कट गया है. बसपा ने श्रीकला का जौनपुर से टिकट काटा है. बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने यहां से उम्मीदवार बदलते हुए श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.बताया जा रहा है कि श्याम सिंह यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे.आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन है.

चलिए अब आपको ये भी बता दें कि आखिर श्याम सिंह यादव है कौन? जिनको मायावती ने जौनपुर की सीट सौंपी है.

31 मार्च 1954 को जन्में श्याम सिंह यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 17 वीं लोकसभा में संसद सदस्य हैं. वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य व वरिष्ठ नेता है.

श्याम सिंह यादव ने एक सिविल सेवक के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया है.एक पूर्व सिविल सेवक के रूप में, उन्होंने ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, नगर निगम आयुक्त, विशेष सचिव और विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर काम किया है.

एक बेहतरीन निशानेबाज भी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया.वह राइफल शूटिंग के भारतीय कोच थे और उन्होंने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी प्रशिक्षित किया है.उन्होंने बीजिंग ओलंपिक गेम्स 2008 और मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 में भारतीय शूटिंग टीम को कोचिंग दी.

इसके अलावा वो अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओं में रहे है. बीते साल 2022 में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी श्याम सिंह यादव गए थे और वहां राहुल से मुलाकात की थी. साल 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के तहत श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.

Related Articles

Back to top button