देखिए Koffee With Karan के सीजन 7 के मेहमानों की सूची

बहुचर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो ‘Koffee With Karan’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. इस बात का ऐलान खुद शो के होस्ट करण जौहर ने किया था. वहीं अब कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया बट्ट और रणवीर सिंह Koffee With Karan’ के 7 वे सीजन के पहले गेस्ट होगे।

बहुचर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो ‘Koffee With Karan’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. इस बात का ऐलान खुद शो के होस्ट करण जौहर ने किया था. वहीं अब कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया बट्ट और रणवीर सिंह Koffee With Karan’ के 7 वे सीजन के पहले गेस्ट होगे।

‘Koffee With Karan’ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो है. जिसे डायरेक्टर एंड प्रड्यूसर करण जौहर होस्ट करते है. जहां कई सेलेब्स लाइफ के गहरे राज शेयर कर चुके हैं. सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. पिछले कुछ दिनों से टॉक शो की वापसी की खबरें आ रही थीं. बता दें आपका फेवरेट शो एक बार फिर से वापस आ रहा है.

 शो की अनाउंसमेंट खुद करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर की है. इस बार उन्होंने कोई मजाक किया है. असल में करण जौहर इस खबर में थोड़ा सा ट्विस्ट लाना चाहते थे. इसलिये उन्होंने मॉर्निंग में वो पोस्ट शेयर की थी. फर्क बस इतना है कि इस बार शो स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button