चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट टीम में वापसी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया। चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में 1-5 जुलाई से खेले जाने वाले 5वें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया।  चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में 1-5 जुलाई से खेले जाने वाले 5वें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है।

भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।  केएल राहुल को 18 सदस्यीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।  जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भारत का पहला कॉल-अप मिला।  भारत के सभी प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

वहीं इन सब के बीच टीम इंडिया की द वॉल कहे जाने वाले चेतेश्र्वर पुजारा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। और उन्हें भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बता दे कि श्रीलंका के साथ हुई टेस्ट सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया था। जिसके बाद वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड चले गये थे। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाई। वहीं चेतेश्र्वर पुजारा के साथ शुभमन गिल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

टेस्ट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Related Articles

Back to top button