Chhath Puja 2022 : 28 को नहाये- खाये के साथ शुरू होगा छठ महापर्व व्रत, जानें क्या है इस बार खास? रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बाजारों से लेकर गांवों तक छठ की तैयारियां देखी जा रही है. वही आगामी 28 अक्टूबर से छठ महापर्व का त्यौहार शुरु होगा.

Desk: उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बाजारों से लेकर गांवों तक छठ की तैयारियां देखी जा रही है. वही आगामी 28 अक्टूबर से छठ महापर्व का त्यौहार शुरु होगा. छठ का के महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह कई महीने पहले से ही होती है. अब चुकि छठ महापर्व नजदीक है ऐसे में बाजारों से लेकर घरों तक छठ के तैयारियों की धूम देखी जा सकती है.

सूर्यदेव की आराधना का लोक पर्व डाला छठ ( सूर्य षष्ठी ) कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है. तिथि विशेष पर महिलाएं व्रत रख कर सायंकाल नदी, तालाब या जल पूरित स्थान में खड़े हो अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है. छठ महापर्व कुल 4 दिनों तक चलता है. इस कारण इसे महा पर्व के तौर पर जाना जाता है. इस वर्ष छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. वही 31 अक्टूबर 2022 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जिसके बाद से छठ महापर्व का समापन होगा.

छठ महापर्व कई भागों में बटा हुआ है जिसमें इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ होगी. 29 अक्टूबर को खरना होगा, वही 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जिसका अपने आप में एक बड़ा महत्व है. इसी के साथ 31 अक्टूबर 2022 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ के महापर्व को लेकर सारी जगहों पर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इस अवसर पर बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

रेलवे भी छठ पूजा को लेकर तैयार है. छठ मे यात्रीयों की होने वाली भीड़ से निपटने के लिए रेलवे नें अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. त्यौहार के मध्यनजर यात्रीयों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि देश यूपी बिहार के लिए वो अतिरिक्त ट्रेने चलाएगा. नई पूजा विशे, ट्रेनो में 211 स्पेशल ट्रेनों के 2,561 फेरे लगाए जाएंगे.

इसी के साथ छठ पूजा को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी को बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री नें कहा कि सभी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं. पूजा विशेष ट्रेनों को लेकर उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेनों को छठ पूजा के लिए भी बढ़ाया गया है. आपको बता दें कि इन दिनों राजधानी दिल्ली से यूपी बिहार जाने वाली तमाम ट्रेनों में यात्रीयों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने ये बड़ फैसला लिया है.

महापर्व पर दिखा VIP कल्चर

आध्यात्मिक नगरी काशी में भी छठ महापर्व को लेकर तैयारिया जोरों पर है. कल से शुरु हो रहे महापर्व को लेकर काशीवासियों में भारी उत्साह है. काशी में गंगा घाटों की साफ सफाई शुरु की जा रही है. घाटों पर लोगों नें बेदी बनाने का काम शुरु कर दिया है. इस बीच काशी में आस्था के बीच वीआईपी कल्चर देखने को मिला है. बीजेपी के नाम से वेदी को कैप्चर किया गया है. पुलिस लाइन और BSF के नाम से भी वेदी कैप्चर किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=XERpAXFXzjw&t=4s&ab_channel=BharatSamachar

Related Articles

Back to top button
Live TV