मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर वासियों को दी मेट्रो की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा, तय समय से पहले कानपुर के मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा, कानपुर अब असल में मेट्रो संपन्न नगरी हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा, तय समय से पहले कानपुर के मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा, कानपुर अब असल में मेट्रो संपन्न नगरी हो गई है।

सीएम ने आगे कहा, कानपुर मेट्रो का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था। ऐसे में कोरोन दौर के बावजूद भी यूपीएमआरसी ने जो उपलब्धि हासिल की है वो बेहतरीन है। साथ ही उन्होंने कहा, मेंट्रो से कानपुर के रहने वाले लोगों को ट्रांसपोटेशन की बेहतर सुविधा मिलेगी। और प्रदूषण भी कम होगा।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो यार्ड में जाकर मेट्रो का मॉडल भी देखा। आपको बता दे कि कानपुर मेट्रो को मेक इन इंडिया के तहत गुजरात के सावली प्लांट में तैयार किया जा रहा है। पहले फेज में कानपुर मेट्रो को 9 किलोमीटर के इलाके में चलाया जाएगा। जिससे मेट्रो से आईआईटी कानपुर से लेकर मोतीझील तक का सफर किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV