कच्छ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा, बोले- संकट के समय सिर्फ बीजेपी देती है साथ

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने कच्छ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम की जनसभा सीएम योगी ने यहा पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Digital Desk| सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने कच्छ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम जनसभा की. सीएम योगी ने यहा पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने गुजरात के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की और रिकार्ड स्थापित करने की बात कही.

सीएम ने बीजेपी के कामों के बारे में लोगों को बताया और कहा कि संकट के समय साथ सिर्फ बीजेपी देती है. गुजरात के लोगों ने देश में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया. बीजेपी शासन में गुंडागर्दी,दंगे समाप्त हुए. कांग्रेस कभी राम मंदिर निर्माण नहीं करा पाती. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने डबल राशन दिया.भ्रष्टाचार कांग्रेस की पहचान है. कमल खिलेगा तो सुरक्षा की गारंटी है.

आपको बता दे कि गुजरात चुनाव के लिए सीएम योगी को बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है. इसी कड़ी में सीएम एक दिन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहें है. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होंगे वही मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button