
लखनऊ- नोएडा में सेक्टर 70 में पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. सैकड़ों की तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर घेराव करने जा रहे थे.
नोएडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 23, 2023
➡किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की
➡किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े
➡सैकड़ों की संख्या में किसानों ने किया घेराव
➡दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव
➡किसानों को पुलिस ने सेक्टर 70 में रोका
➡कई थानों की फोर्स, एसीपी और डीसीपी मौजूद.#Noida pic.twitter.com/JvtZoxuHkm
इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रसास किया. अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई थानों की फोर्स, एसीपी और डीसीपी मौजूद रहे.