10वीं के छात्र ने की 13 साल के किशोर की हत्या; परिवार से दूर जाने के लिए उठाया कदम, पिता बनाते थे पढ़ने का दबाव।

गाजियाबाद : पढ़ने के दबाव से छुटकारा पाने के लिए एक 10 वीं के छात्र ने 13 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी। ताकि जेल जाने से उसे पढ़ने से छुटकारा मिल जाएगा। यह जानकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन यह हकीकत है। घटना मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पास की है। घटनाक्रम के मुताबिक 13 वर्षीय किशोर नीरज की लाश दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के स्लैब पर पड़ी मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पास के ही अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो कि 16 वर्षीय दसवीं का छात्र है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी दसवीं के छात्र ने बताया कि उसने नीरज की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद पास पड़ी बीयर की बोतल से उसके गले पर हमला भी किया था।

दसवीं कक्षा में कई बार हो चुका है फेल, पिता बनाते थे पढ़ने का दबाव
पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी छात्र ने बताया कि वह दसवीं कक्षा में कई बार फेल हो चुका है। उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता लेकिन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर उसके पिता लगातार उस पर पढ़ाई का दबाव बना रहे थे। जिससे तंग आकर परिवार से दूर जाना चाहता था और इसके लिए उसने दोस्त की हत्या कर जेल जाने से भी गुरेज नहीं किया। पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि हत्यारोपी को अपने किए पर कोई भी पछतावा नहीं था।


हत्या के लिए की थी 6 महीने से प्लानिंग।
पुलिसिया पूछताछ में हत्यारोपी 16 वर्षीय छात्र ने बताया कि वह जेल जाने के लिए पिछले 6 महीने से किसी की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। मृतक नीरज से उसने करीब 1 महीने पहले ही दोस्ती की थी और फिर पिछले 3 दिनों से वह उसी जगह पर जाकर बैठते थे। नीरज के पिता विनोद कुमार ने बताया कि आज स्कूल से आने के बाद करीब 3:00 बजे पड़ोस के रहने वाले हत्यारों की उसे घूमने के बहाने अपने साथ ले गया था देर शाम उन्हें उसके शव के हाईवे के पास पड़े होने की जानकारी मिली घटना की जानकारी के बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। नीरज की हत्या आरोपी ने पहले गला दबाकर की और बाद में उसकी मौत की पुष्टि करने के लिए बीयर की बोतल से उसके गले पर वार किया। नाबालिक होने के नाते पुलिस उसे जूविनाइल कोर्ट में पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV