सराहनीय: कक्षा 6 का बच्चा चलाता है मोहल्ला क्लास, 12 साल के भार्गव से रोजाना 25 छात्र लेते हैं शिक्षा, DM, और CDO ने खूब सराहा

जनपद के ईसानगर ब्लाक के मिर्जापुर पकड़िया पुरवा के गांव में एक छोटा सा बच्चा मोहल्ला क्लास चलाता है. इस मोहल्ला क्लास में गांव व आसपास के 25 बच्चे प्रतिदिन आतें है और शिक्षा ग्रहण करते है.

Desk: कहते हैं ना पढ़ने की उम्र होती है और ना ही पढ़ाने की. शिक्षा देने वाला सदा बड़ा होता है साथ ही शिक्षा किसी से भी किसी भी उम्र मे ली जा सकती है. इसी कहावत को चरितार्थ करता हुआ एक वाकया सामने आया है. एक ऐसी खबर यूपी के लखीमपुर से सामने निकल कर आई है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

दरअसल जनपद के ईसानगर ब्लाक के मिर्जापुर पकड़िया पुरवा के गांव में एक छोटा सा बच्चा मोहल्ला क्लास चलाता है. इस मोहल्ला क्लास में गांव व आसपास के 25 बच्चे प्रतिदिन आतें है और शिक्षा ग्रहण करते है.

गांव में मोहल्ला क्लास चलाने वाला छात्र खुद 12 वर्ष का है और वो कक्षा 6 में पढ़ाई करता है. छात्र गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता भी है. बच्चे का नाम मनीष भार्गव है जो पिछले लंबे समय से ये मोहल्ला क्लास चलाता आ रहा है. हालांकि इस प्रकार की क्लास चलाने के लिए किसी ने उसपर कोई जोर नही डाला बल्कि उसके सरकारी स्कूल के शिक्षक के मात्र कहने से ही वह इस तरफ आकर्षित हुआ और खुद कक्षा 6 का छात्र होने के बावजूद मोहल्ला क्लास चलाकर गांव के बच्चों को शिक्षित करने के इरादे से एक नया पैगाम देता है. इस छात्र के पास आस पास के करीब 25 बच्चे पढ़ने आते है और भार्गव से शिक्षा ग्रहम करते है.

पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर उसी गांव में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे. उनकी नजर इस बच्चे पर अचानक पड़ी जिसके बाद से उन्होंने मनीष के पास जाकर पूरी जानकारी ली. बच्चे से बात करने के बाद डीएम खुद भी हैरत में पड़ गए. साथ ही बच्चे का ये सराहनीय पहल देखकर उन्होंने छात्र मनीष भार्गव की पीठ थपथपाई साथ ही उसे गिफ्ट देकर उसका उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान मौजूद सीडीओ अनिल सिंह भी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे की तारीफ करते हुए ना थके.

Related Articles

Back to top button