हम UCC की बात करते हैं, वो मुस्लिम पर्सनल लॉ की, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा, ''यह एक ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है. आपका वोट भी ऐतिहासिक होने वाला है. चुनाव के दौरान यह चर्चा होती थी कि कौन सरकार बनाने जा रहा है.

देवभूमि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमने प्रदेश की जनता के सामने ये संकल्प रखा था कि नई सरकार बनते ही हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता का विधेयक लाएंगे। वो संकल्प हमने पूरा किया है। दूसरी तरफ अभी कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ है। हम एक तरफ UCC की बात करते हैं और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात करती है।”

उन्होंने कहा, ”यह एक ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है. आपका वोट भी ऐतिहासिक होने वाला है. चुनाव के दौरान यह चर्चा होती थी कि कौन सरकार बनाने जा रहा है. लेकिन इस बार है ऐसी कोई चर्चा नहीं। पीएम मोदी बनाएंगे सरकार।”

सीएम धामी ने कहा, ”देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा के लिए हमने 4000 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। ”

Related Articles

Back to top button