Chardham Yatra :पंजीकरण का आंकड़ा 17 लाख पार, हवाई सेवाएं भी फुल

यात्रा में जाने से पहले हर श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा 17 लाख पार है.

देहरादून- देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई से चार धाम (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) यात्रा शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालु सालभर इस दिन का इंतजार करते रहते हैं.

यात्रा में जाने से पहले हर श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा 17 लाख पार है.
चारधाम यात्रा को लेकर सितंबर की हवाई सेवाएं भी फुल है. मई से लेकर 20 जून तक के टिकट हाथोंहाथ बिक गए.चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा 17 लाख पार हुआ है.

एक साथ कितने लोग करेंगे दर्शन ?

इस बार चार धाम की यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि एक दिन में अधिकतम 51 हजार भक्त चार धाम की यात्रा कर पाएंगे.इनमें से 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार बद्रीनाथ, 9 हजार यमुनोत्री तो 11 हजार भक्त गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे.

इन सभी की कुल संख्या 51 हजार होगी.पिछले साल एक दिन में 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे रहे थे. जिसकी वजह से व्यवस्था बिगड़ गई थी.

Related Articles

Back to top button