वाराणसी – युवा मंत्रालय के द्वारा देश में करवाए जा G-20 के तहत Y-20 सम्मेलन की आखिरी बैठक वाराणसी में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक होगी। सम्मेलन का उद्घाटन 18 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ Y -20 में शामिल युवाओं को संबोधित करेंगे। देश में पिछले एक वर्ष से हो रहे 5 मुख्य बिंदुओं पर यूथ शिखर सम्मेलन की तैयारियां अपने आखिरी चरण में है।
युवाओं के विचारो को बनने वाले पॉलिसी में किया जाएगा शामिल
यूथ सम्मेलन को लेकर वाराणसी एम होने वाले बैठक को लेकर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे एक साल Y -20 सम्मेलन भारत में 14 विश्वविद्यालयों के साथ किए गए है। इसकी आखिरी समिट वाराणसी में किया जाना है। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारत की 50 शहरों में करीब 100 बैठक की गई है और 1500 के करीब कार्यक्रम किए गए। G -20 के तहत Y -20 सम्मलेन में युवाओं को जोड़ा गया और उनके विचारों की इकट्ठा किया गया है। युवाओं के विचारो को एक साथ रखकर विचार किया जाएगा और देश के सामने रखा जाएगा। इस सम्मलेन को करवाने के पीछे उद्देश है, कि युवाओं के विचार को सुना और समझा जाए। g -20 सम्मेलन के तहत जो पॉलिसी बन रही है, उसमे यूथ के विचारो को सम्मलित किया जाएगा।
5 मुक्त बिंदुओं पर हो रहा Y -20 सम्मेलन…
युवा एवम खेल मंत्रालय के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि Y – 20 सम्मेलन में 5 मुख्य बिंदुओं को फोकस किया गया है, जिसमे युवानो ने अपने विचार रखा है। इसमें पहला कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल। दूसरा शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत। तीसरा जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना। चौथा साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा और पांचवा स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा को शामिल किया गया है।
वाराणसी में Y -20 सम्मेलन की तैयारियां हुई पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में 23 अगस्त से होने वाले जी-20 सम्मलेन की बैठक से पहले होने वाले Y-20 समिट की तैयारिया कर ली गई है। इस सम्मेलन में शामिल युवा 4 दिनों तक काशी में बैठक के साथ ही यहां की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा से रूबरू होंगे। वही सम्मलेन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के.एजिलरसन ने कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।