CM योगी आदित्यनाथ का श्रावस्ती दौरा आज, स्कूल चलो अभियान की करेंगे शुरुआत

प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में काम करने की दिशा में एक और प्रयास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में 4 अप्रैल यानी आज जिला श्रावस्ती से राज्य भर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में काम करने की दिशा में एक और प्रयास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में 4 अप्रैल यानी आज जिला श्रावस्ती से राज्य भर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कम साक्षरता दर वाले जिलों में किन बातों पर अधिक ध्यान दिया जाए, इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए.  सबसे कम साक्षरता दर वाले जिले श्रावस्ती से आज से ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू होगा।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चो के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलें,और अभिभावकों को प्रेरित करें की वो अपने बच्चो को स्कूल भेजे। साथ ही सीएम ने कहा कि विधान सभा सदस्य (एमएलएएस) एक-एक स्कूल को गोद लें। और अधिकारी भी स्कूलों को गोद लें। बता दे कि इस अभियान के तहत 1.58 लाख प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button