उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण रफ्तार को बढ़ाने के लिए आला अधिकारियों को गांवों में वैक्सीनेशन को शिफ्ट वाइस करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश ने दूसरे राज्यों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण किया है। यूपी में अबतक 14 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में अबतक 10 करोड़ 18 लाख लोगों को पहली डोज दी गई है। जबकि 03 करोड़ 82 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
आपको बता दे कि यूपी के 48 ज़िलों में रविवार को कोरोना वायरस का एक भी नया केस नहीं मिला है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकडो के आनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 99 है। बता दे कि अभी हाल ही में केन्द्र सरकार ने भी हर घर दस्तक मुहिम की शुरूआत कि है। जिसके तहत मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण कर रही है।