
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। पीएम मोदी आज 73 साल के हो चुके हैं। आज भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रुप में मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी में सीएम योगी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है उत्तर प्रदेश और देशवासी की ओर से मैं जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूंI सीएम योगी ने कहा कि 9 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ की भारत की आबादी में एक नई भारत को उभरते हुए आगे बढ़ते हुए देखा हैंI
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 17, 2023
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
➡पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई-सीएम
➡पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-सीएम
➡बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम
➡देश के करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन आया-सीएम
➡वैश्विक मंच पर भारत का मान बढ़ा-सीएम योगी… pic.twitter.com/LpPK4BpP5h
आजादी के बाद बिना भेदभाव के सरकार की योजनाएं देश की आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने का काम हुआ हैंI पहली बार हुआ है किसने कृषि किसी शासन की प्राथमिक एजेंट की सूची में आए हों। स्कूली जीवन से ही छात्र छात्रों को बेटियों और महिलाओं को शासन की योजनाओं पहुंचने।
सीएम योगी ने कहा कि देश में महामारी के दौरान दुनिया भर में आयुष पद्धति होना, काशी में काशी विश्वनाथ दुनिया भर को आकर्षित कर रही हैI, उत्तराखंड का चार धाम नई ऊंचाई को छूने का काम कर रहा हैंI अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर 500 साल बाद मंदिर बनकर तैयार हो गया है जो की लोगों कर अटूट विश्वास दिखाई दे रहा हैंI भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला हैI G20 के माध्यम से भारत ने दूसरे देशों के अपनी ताकत का एहसास करवाया हैI मैं प्रभु श्री राम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कामना करता हूंI