नोएडा लिफ्ट हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों का बेहतर उपचार करने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने नोएडा लिफ्ट हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है. वहीं घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए हैं.

लखनऊ; सीएम योगी ने नोएडा लिफ्ट हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है. वहीं घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए हैं. सीएम के ऑफिस द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, सीएम योगी ने घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा उस दौरान हुआ जब लिफ्ट में कई लोग सवार थे. जिसके 4 लोगों की मौत हो गई. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली साइट की है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के निर्णाम का कार्य चल रहा था. इसी दौरान पैसेंजर लिफ्ट गिरने से हादसा यह बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV