सीएम योगी ने दी 1460 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, झुमके की नगरी को लेकर कही ये बात…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को बरेली जनपद पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से 1460 करोड़ की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को बरेली जनपद पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से 1460 करोड़ की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 600 करोड़ रुपये का चेक विकास प्राधिकरण के नाम दिया। साथ ही अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बरेली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है कि डबल इंजन की सरकार बरेली ही नहीं प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। निकाय चुनाव में इससे जुड़े विकास योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। नाथ नगरी में विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। कभी झुमके की नगरी के नाम से जानी जाने वाली बरेली को आज डबल इंजन की सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना तक आगे पहुंचाया है। उन्होने कहा कि बैंकिंग और दूसरे क्षेत्रों में नाथ नगरी ने आगे बढ़कर काम किया है। चाहे डॉक्टर हो या वेटनरी डॉक्टर हो वह बरेली से चुनकर गए हैं। बरेली से सबसे ज्यादा डॉक्टर चुनकर गए हैं। इतने कहीं से जनप्रतिनिधि नहीं चुने गए होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी झुमके के आधार पर इसकी पहचान थी, आज बरेली के पहचान स्मार्ट सिटी के तौर पर बन गई है। उन्होने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये तो उससे पहले बंदरबांट होता था। उस समय एक मंत्र दिया था सबका साथ और सबका विकास। यह जीवन के सर्वागीण विकास का एक मंत्र था, उसे पूरी ईमानदारी के साथ लागू किया। देश के अंदर 100 नगर स्मार्ट सिटी के अंदर स्मार्ट हो रहे हैं। कूड़ा प्रबंधन के साथ-साथ डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम किया। पिछले साढ़े 5 साल में कानून व्यवस्था बदली है। स्मार्ट रोड, हर सिटी का ऑडिटोरियम हो।

Related Articles

Back to top button
Live TV