
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितम्बर के अंतर्गत ₹155 करोड़ की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ₹50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर 2.9 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को यूनिफॉर्म हेतु ₹29 करोड़ धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम में आज योजना के लाभार्थियों को रु०1118.85करोड़ की धनराशि का डिजिटल अन्तरण किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार दिया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा, केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं, आज बजट की कमी नहीं है। उन्होने कहा कि साफ नीयत से परिणाम अच्छे मिलते हैं, स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव है, कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले भूख से मौतें होती थीं, प्रदूषित जल भी कुपोषण का कारण है, अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है, यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है, हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही सीएम योगी ने बाल विकास परियोजना कार्यालयों का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यूनिफॉर्म हेतु… pic.twitter.com/7G25jyJzY5
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
इस मौक़े पर तमाम दिव्यांगों को डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने सर्टिफ़िकेट देकर आवास का लाभ दिया। इस दौरान दिव्यांगो के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई दी और उनका कहना था कि CM योगी और PM मोदी की वजह से हमारे घर का सपना पूरा हुआ जिसके लिए हम उनको धन्यवाद करते हैं।