1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास, बोले- अच्छे पोषण से कुपोषण होगा खत्म

पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के अन्तर्गत आज लाभार्थियों को रु०1118.85 करोड़ की धनराशि का डिजिटल अन्तरण किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन लखनऊ में राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितम्बर के अंतर्गत ₹155 करोड़ की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ₹50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर 2.9 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को यूनिफॉर्म हेतु ₹29 करोड़ धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम में आज योजना के लाभार्थियों को रु०1118.85करोड़ की धनराशि का डिजिटल अन्तरण किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार दिया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा, केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं, आज बजट की कमी नहीं है। उन्होने कहा कि साफ नीयत से परिणाम अच्छे मिलते हैं, स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव है, कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले भूख से मौतें होती थीं, प्रदूषित जल भी कुपोषण का कारण है, अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है, यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है, हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है।

इस मौक़े पर तमाम दिव्यांगों को डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने सर्टिफ़िकेट देकर आवास का लाभ दिया। इस दौरान दिव्यांगो के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई दी और उनका कहना था कि CM योगी और PM मोदी की वजह से हमारे घर का सपना पूरा हुआ जिसके लिए हम उनको धन्यवाद करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV