
सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। हमेशा की तरह सीएम योगी के जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। सीएम ने एक-एक करके जनता दरबार में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना, साथ ही उन्होंने अफसरों को तत्काल समस्या निवारण का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी फरियादियों की समस्या का तत्काल निवारण हो।
गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी के जनता दर्शन में जमीन, पुलिस और इलाज के लिए सहायता मुहैया कराने की फरियाद लेकर आए कई लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी फरियादियों के साथ आये बच्चों को भी दुलारते दिखे है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर दौरे पर होते हैं, तब वहां जनता दरबार लगाते हैं। सीएम के जनता दरबार में आपेक्षित फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ती है।