चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में बोले CM योगी,अभ्युदय योजना की कोचिंग का मिला लाभ  

UPSC के चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में CM योगी शामिल हुए.बता दें कि 23 अभ्यर्थियों का UPSC में चयन हुआ है.सम्मान समारोह में सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित भी किया.

लखनऊ- UPSC में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशी का माहौल है. UPSC के चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में CM योगी शामिल हुए.बता दें कि 23 अभ्यर्थियों का UPSC में चयन हुआ है.सम्मान समारोह में सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित भी किया.

CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन कहा कि 23 अभ्यर्थियों का UPSC में चयन हुआ है. कोचिंग से छात्रों को बहुत लाभ मिला है.संकट के समय सरकार साथ खड़ी रही है.अभ्युदय योजना की कोचिंग का लाभ मिलना बड़ी ही अच्छी बात है.

इसी के साथ CM योगी आदित्यनाथ ने आगे अपने संबोधन में ये भी कहा कि कोटा में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है.15 हजार बच्चों को उनके घर पहुंचाया था.चयनित छात्रों में कोई अयोग्य नहीं, बस अच्छे सहयोग की जरुरत है.

छात्रों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए योजना चलाई जा रही है. IAS में जिनका सेलेक्शन हुआ वो छात्रों को पढ़ाते है.

Related Articles

Back to top button